धोखेबाज

धोखेबाज

'कुल्टा पत्नी धोखेबाज मित्र जवाब देने,
वाला नौकर और घर में सर्प रखने वाला,
व्यक्ति मृत्यु के साथ रहता है।

Chankya
'

मजबूर

मजबूर

किसी मजबूर इंसान का मजाक उड़ाने का,
ख्याल आए तो उसके स्थान पर,
स्वयं को रख कर देखो।

Chankya

शत्रु

शत्रु

संसार में न तो कोई शत्रु है नहीं कोई मित्र है,
उनके प्रति हमारे विचार मित्र और,
शत्रु का अंतर करते है।

Chankya

सुंदरता

सुंदरता

विवेकी को पाकर गुण सुंदरता को प्राप्त,
होते हैं सोने में जड़ा हुआ रत्न अत्यंत,
शोभित होता है।

Chankya

रोशनी

रोशनी

जैसे चंद्रमा चांडाल के घर भी रोशनी देता है,
वैसे ही सज्जन पुरुष गुण हीन प्राणियों,
पर भी दया करते हैं।

Chankya

परोपकार

परोपकार

जिनके हृदय में सदैव परोपकार की,
भावना रहती है उसकी आपदाएं,
समाप्त हो जाती हैं और पग-पग,
पर धन की प्राप्ति होती है | 

Chankya

आपातकाल

आपातकाल

कठिन काम पड़ने पर सेवक की,
संकट के समय भाई बंधु की,
आपातकाल में मित्र की और धन,
के नष्ट हो जाने पर स्त्री की,
परीक्षा होती है।

Chankya